मुही उस-सुन्नत
मुही उस-सुन्नत के पिता का नाम मुहम्मद काम बख्श था जो की औरंगजेब के छोटे पुत्र थे । 1709 में अपने भाई से उत्तराधिकारी के लिए किए गए युद्ध में ये पराजित हो गए और इन्हे सलीमगढ़ में कैद कर लिया गया। इनके पुत्र का नाम मूही-उल-मिल्लत जो इनका इकलौता पुत्र था। मूही-उल-मिल्लत बाद में (शाहज़हां-३ ) 10 दिसंबर 1759 को मुगल शासक बना ।