मूकनासर
मुकनासर एक राजस्व गांव है जो स्वतंत्र भारत के राजस्थान राज्य और फलोदी ज़िले तथा बापिणी तहसील के पूनासर गांव में स्थित है। यह गांव इतना बड़ा भी नहीं है। मुकनासर गांव का पिन कोड निम्न ३४२३१२ है यहां के लोग ज्यादातर खेती से ही गुजारा करते है क्योंकि ये ग्रामीण क्षेत्र है। गांव में सरकारी विद्यालय भी है जोकि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुकनासर नाम से है।
जनसांख्यिकी
संपादित करेंभारत की सन् 2011 की जनगणना के अनुसार गाँव की कुल जनसंख्या 1046 है।[1]
निकटतम गांव
संपादित करेंपूनासर 3 किमी पश्चिम में
पांचौड़ी 12 किमी पूर्व में
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Muknasar Village Population - Osian - Jodhpur, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2024-09-26.