प्राकृतिक परिघटनाओं एवं अन्य परिघटनाओं की समझ को उन्नत बनाने की दिशा में किये गये वैज्ञानिक अनुसंधान को मूलभूत अनुसन्धान (बेसिक रिसर्च) कहते हैं। इसे 'शुद्ध विज्ञान' (प्योर साइंस) और 'मूलभूत विज्ञान (बेसिक साइंस) भी कहते हैं।

इन्हें भी देखें संपादित करें