मूल्य-वर्धित सेवा (A value-added service (VAS)) दूरसंचार उद्योग में प्रचलित एक लोकप्रिय शब्द है जो मानक ध्वनि काल तथा फैक्स ट्रान्समिशन को छोड़कर शेष सभी सेवाओं के लिए प्रयुक्त होता है। किन्तु 'मूल्य-वर्धित सेवा' शब्द का प्रयोग अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। इस स्थिति में उन सेवाओं को 'मूल्य-वर्धित सेवा' कहते हैं जो बहुत कम या नहीं के बराबर मूल्य वृद्धि करके अतिरिक्त सेवा प्रदान करते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें