मृत्युसमीक्षक, अपमृत्यु-विचारक या कोरोनर (coroner) एक सरकारी अधिकारी होता है जिसे हिंसक, अचानक या संदिग्ध मौतों की तहकीकात करने या इन मौतों की जाँच का आदेश देने का अधिकार होता है। साथ ही उसके अधिकार क्षेत्र में पायी गयी किसी अज्ञात लाश की शिनाख्त कर उसकी पहचान स्थापित करने का अधिकार भी होता है।