मृदाविज्ञान

मिट्टियों की अध्ययन उनके प्राकृतिक वातावरण में

मृदा विज्ञान (Pedology) भौतिक भूगोल की एक शाखा है जिसमें मृदा का अध्ययन किया जाता है। इसमें मृदा की उत्पत्ति, मृदा-आकारिकी, तथा मृदा के वर्गीकरण का विचार किया जाता है। इसके अनुसार मृदा एक प्राकृतिक पिंड है।