मेलिण्डा फ्रेन्च गेट्स, (मेलिण्डा आन फ्रेन्च; अगस्त १५, १९६४)[2] एक अमेरिकन व्यवसायिक महिला तथा समाजसेवी हैं। वे बिल तथा मेलिण्डा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक हैं और विश्व के धनी बिल गेट्स की पत्नी हैं। वे माइक्रोसॉफ्ट में माइक्रोसॉफ्ट बॉब, माइक्रोसफ्ट इन्कार्टा तथा एक्सपिडिया कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। ये अपने पति के साथ मिल कर बहुत सारे क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जैसे – स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास इत्यादि। वैसे तो ये अमेरिका की रहने वाली हैं लेकिन इनका कार्य क्षेत्र पूरे विश्व में फैला हुआ है। इनका योगदान भारत को भी बहुत प्राप्त है।

मेलिण्डा फ्रेन्च गेट्स

विश्व आर्थिक सम्मेलन २०११ में गेट्स
जन्म मेलिण्डा आन फ्रेन्च
15 अगस्त 1964 (1964-08-15) (आयु 60)
डालास, टेक्सस, संयुक्त राज्य अमेरिका
आवास संयुक्त राज्य
राष्ट्रीयता अमेरिकी
शिक्षा की जगह ड्युक विश्वविद्यालय
पेशा उपाध्यक्ष, बिल तथा मेलिण्डा गेट्स फाउंडेशन की संचालक
धर्म रोमन कैथोलिक [1]
जीवनसाथी बिल गेट्स (वि॰ 1994)
बच्चे ३(Prank/अनुपलब्ध)
माता-पिता रेमोण्ड जोसेफ फ्रेन्च जुनियर
एलेन एग्नेस अमेरल्याण्ड
वेबसाइट
बिल तथा मेलिण्डा गेट्स फाउंडेशन- गृहपृष्ठ
  1. गूडेल, जेफ़्फ़. "Bill Gates: The Rolling Stone Interview" [बिल गेट्स: रॉलिंग स्टोन साक्षात्कार]. रॉलिंग स्टोन (अंग्रेज़ी में). मूल से 15 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अक्तूबर 2014. नामालूम प्राचल |access date= की उपेक्षा की गयी (|access-date= सुझावित है) (मदद)
  2. टेक्सास बर्थ, 1926–1995 Archived 2013-09-09 at the वेबैक मशीन (अँग्रेजी में)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें