गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बसा गांव है मेवला भट्टी। [1][2] इस गाँव में बैसला गोत्र के गुर्जर रहते है यह गाँव भी लोनी व खेकड़ा क्षेत्र के 18 बैसलो के गाँव में से एक है । यह गांव आपसी गैंगवार के लिए जाना जाता है। 80 व 90 के दशक में इस गांव के बाहुबलियों का पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान और पंजाब तक दबदबा था। महेंद्र फौजी बैसला और सतवीर गुर्जर जैसे दबंग पुरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने अपने गेंग चलाया करते थे। इसी गैंगवार में महेंद्र फौजी बैसला, सतवीर गुर्जर समेत दर्जनों लोगो को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस खूनी गैंगवार के चर्चे देशभर में रहे। जिसके चलते ही एक फिल्म बनाई गई , जिसका नाम था जिला गाजियाबाद, इस गांव के युवा आज भी हथियार रखना स्टेटस सिब्बल समझते है । इस गाँव में एक से बढ़कर एक हस्ती ने जनम लिया है ओलिम्पीयन व ध्यानचंद अवार्डी राजकुमार बैसला का जनम भी यही हुआ था । [3]

मेवला भट्टी
महेंद्र फ़ौजी का गाँव
{{{type}}}
मेवला भट्टी is located in उत्तर प्रदेश
मेवला भट्टी
मेवला भट्टी
दिल्ली एन॰सी॰आर॰ में स्तिथ
निर्देशांक: 28°46′41″N 77°21′22″E / 28.778°N 77.356°E / 28.778; 77.356निर्देशांक: 28°46′41″N 77°21′22″E / 28.778°N 77.356°E / 28.778; 77.356
ज़िलाग़ाज़ियाबाद ज़िला
राज्यउत्तर प्रदेश
देश भारत
जनसंख्या (2021)
 • कुल2,700
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें