मोईन आज़म ख़ान

भारतीय अभिनेता

मोईन आज़म ख़ान या (मोईन आज़म हुसैन) एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता है जो वर्तमान में क्राइम पेट्रोल नामक धारावाहिक में अभिनय करते हैं। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कुमकुम धारावाहिक से की ई के अलावा ये फांस फ़िल्म में भी अभिनय कर चुके है।

मोईन आज़म ख़ान
जन्म मोईन आज़म हुसैन
8 जनवरी 1981 (1981-01-08) (आयु 43)
शाहदरा ,नई दिल्ली
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेता
कार्यकाल - वर्तमान
धर्म मुस्लिम

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

मोईन आज़म का सही नाम मोईन आज़म हुसैन है जो इन्होंने बदल दिया। इनका जन्म ०८ जनवरी १९८१ को शाहदरा दिल्ली में हुआ। इन्होंने अपनी उच्च विद्यालय की शिक्षा १९९९ में फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल से पूरी की , इनके अलावा इन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई कर्नाटक खुला विश्वविद्यालय से पूरी की साथ ही इन्होंने फैशन टेक्नोलॉजी में भी डिप्लोमा कर रखा है।

मोईन आज़म ख़ान ने २००१ में हुए ग्रेसिम मिस्टर इण्डिया में भी भाग लिया था।

टेलीविजन धारावाहिक और फ़िल्में

संपादित करें

मोईन आज़म ख़ान अभी तक कई धारावाहिकों में अभिनय कर चुके हैंजिसमें कुमकुम ,कोई जाने ,कहीं तो होगा ,सिद्धांत ,जासूस विजय ,मोहल्ला मोहब्बत वाला तथा एक चाबी पड़ोस में। इनके अलावा ये शागिर्द और फांस [1][2] फ़िल्म में भी काम कर चुके है।

मोईन अभी सितम्बर २०११ से सोनी एंटरटेनमेंट पर चल रहे क्राइम पेट्रोल [3] धारावाहिक में पुलिस अधिकारी का अभिनय कर रहे हैं।

  1. टाइम्स ऑफ़ इंडिया. "Moin Azam in Phaans Film". अभिगमन तिथि 25 अक्तूबर 2016.
  2. बॉक्स ऑफिस ऑफ़ इंडिया. "Phaans: Ek Jasoos Ki Kahani - Box Office India : India's premier film ..." अभिगमन तिथि 25 अक्तूबर 2016.[मृत कड़ियाँ]
  3. "Moin Azam Khan: Crime Patrol Dastak Cast and Crew". अभिगमन तिथि 25 अक्तूबर 2016.[मृत कड़ियाँ]