मोर्चा (1980 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

मोर्चा (अंग्रेजी: Front/Position) 1980 में गोपीकृष्ण ग्लोबल एंटरटैनर्स हेतु राकेश निर्मित एवं रविकान्त नगैच निर्देशित हिंदी भाषा की फ़िल्म है| इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकार रवि बहल, अरुणा ईरानी, चन्द्रशेखर, जगदीप, जयश्री टी, मैक मोहन, शक्ति कपूरसुरेश ओबेरॉय है| इसमें संगीत बप्पी लाहिड़ी ने दिया तथा गीत रमेश पंत व फारुख़ क़ैसर ने लिखे है|

मोर्चा
निर्देशक रविकांत नगैच
लेखक रमेश पंत
कहानी रमेश पंत
निर्माता राकेश
गोपीकृष्ण ग्लोबल एंटरटैनर्स
छायाकार रविकांत नगैच
संगीतकार बप्पी लाहिड़ी
रमेश पंत (गीत),
फारुख़ क़ैसर (गीत)
प्रदर्शन तिथियाँ
देश भारत
भाषा हिंदी

संक्षेप संपादित करें

चरित्र संपादित करें

मुख्य कलाकार संपादित करें

दल संपादित करें

  • निर्देशन — रविकान्त नगैच
  • कथा — रमेश पंत
  • निर्माण — राकेश
  • निर्माण संस्था — गोपीकृष्ण ग्लोबल एंटरटैनर्स
  • संपादन — श्याम मुख़र्जी
  • छायांकन — रविकान्त नगैच
  • वस्त्राभिकल्पन — मणि राबड़ी
  • युद्धकला निर्देशन — बी. नागराजन
  • नृत्य निर्देशन — ऑस्कर विजय, हीरालाल, राजू नायडू
  • संगीत निर्देशनबप्पी लाहिड़ी
  • गीत — रमेश पंत, फारुख़ क़ैसर
  • पार्श्वगायन — एनेट पिंटो, बप्पी लाहिड़ी, चन्द्राणी मुखर्जी, प्रीती उत्तम सिंह, उषा मंगेशकर

संगीत संपादित करें

सभी गीत के संगीत बप्पी लाहिड़ी ने दिया है|

गीत गायक
"आपकी बरस बड़ा जुलम हुआ" उषा मंगेशकर, समूह
"कोई बनजाए अपना यार" चन्द्राणी मुख़र्जी, प्रीती उत्तम कुमार
"दिल देना है तो आजही देदे" उषा मंगेशकर, समूह
"पहले तो भजिया पाव था मुश्किल" जगदीप, बप्पी लाहिरी, उषा मंगेशकर
"लेट्स डांस फर दि ग्रेट गय ब्रूस ली" बप्पी लाहिड़ी, एनेट पिंटो, समूह

रोचक तथ्य संपादित करें

परिणाम संपादित करें

बौक्स ऑफिस संपादित करें

समीक्षाएँ संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें