मोहनजीत (7 मई 1938 - 20 अप्रैल 2024)[1] आइक भारतीय पंजाबी कवी , आलोचक और अनुवादक थे ।[2] उनके आठ काव्य संग्रह प्रकाशात हुए और उनके काव्य संग्रह कोने का सूरज को साल 2018 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था ।[3][4]

मोहनजीत
मोहनजीत
जन्मअदलीवाला
7 मई 1938
अदलीवाला, अमृतसर , पंजाब , भारत
मौत20 अप्रैल 2024(2024-04-20) (उम्र 85)
दिल्ली
दूसरे नामअदलीवाला
पेशापंजाबी लेखक, अनुवादक,आलोचक
राष्ट्रीयताभारतीय
विधाकविता, आलोचना ,गद्य
विषयसमजक
आंदोलनप्रगतीशील
उल्लेखनीय कामsकोने का सूरज

जीवन संपादित करें

मोहनजीत का जनम पंजाब के ज़िला अमृतसर के गाँव अदलीवाला में 7 मई 1938 को हुआ था। वह दिल्ली में रहते थे और 20 अप्रैल को उनका 85 वर्ष की आयू में यहाँ निधन हो गया।

प्रकाशात पुस्तकें संपादित करें

  • साहिकदा शहर
  • वारवीक [5][6]
  • तुरदे फिरदे मसखरे
  • की नारी की नदी
  • डाटां वाले बूहे (रेखा चित्र )
  • उहले विच उजियारा
  • गूढ़ी लिखत वाला वरक़ा
  • हवा प्याजी
  • बूंद बूंद समुन्द्र (अनुवाद )
  • कोने डा सूरज

सम्मान संपादित करें

हवाले संपादित करें

साँचा:हवाले

  1. Who's who of Indian Writers, 1999: A-M edited by Kartik Chandra Dutt, page - 785
  2. "Know Your Poets: Mohanjit". pashaurasinghdhillon. मूल से 2016-07-31 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 ਅਕਤੂਬਰ 2016. नामालूम प्राचल |dead-url= की उपेक्षा की गयी (मदद); |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  3. "Press Release regarding announcement of Sahitya Akademi Main Award 2018" (PDF). sahitya-akademi.gov.in. अभिगमन तिथि 2018-12-06.
  4. "..:: SAHITYA : Akademi Awards ::." sahitya-akademi.gov.in. अभिगमन तिथि 2019-06-16.
  5. http://webopac.puchd.ac.in/w27/Result/w27AcptRslt.aspx?AID=865267&xF=T&xD=0&nS=2
  6. "Var Vrik (poems In Punjabi)". Unistar Publications (ISBN 8171422179). अभिगमन तिथि 19 अक्तूबर 2016.साँचा:मुर्दा कड़ी