मोहन सिंह सेंगर () एक हिन्दी साहित्यकार एवं पत्रकार थे। वे एक सिद्धहस्त उपन्यासकार और कहानीकार थे। उन्होने विशाल भारत नामक पत्र का सम्पादन किया। मोहन सिंह सेंगर ने कलकत्ता से जुलाई 1948 में ‘नया समाज’ निकाला। ‘नया समाज’ दस वर्षों तक निकलता रहा। उन्होने आकाशवाणी के हिन्दी वार्ता विभाग में भी काम किया।

रचनाएँ संपादित करें

  • चिन्ता की चिनगारियाँ (कहानी संग्रह, १९३८)
  • नए युग की नारी
  • खून के धब्बे
  • जीवन का सत्य