मोहम्मद गौसी शत्तारी मांडवी

हजरत गौसी सत्तारी माण्डव वाले बहुत ही प्रसिद्ध सूफी लेखक थे। जिन्होंने गुलज़ार-ऐ-अबरार नामक बेशकीमती पुस्तक लिखी है जिसमें इन्होंने प्राचीन भारत के करीब 612 सूफियों का विस्तार से उल्लेख किया है। इस पुस्तक को उन्होंने फ़ारसी में लिखा था। जिसका बाद में उर्दू तर्जुमा भी हुआ।