मोहम्मद तस्लीमुद्दीन
मोहम्मद तसलीमुद्दीन (4 जनवरी 1943 – 17 सितम्बर 2017) भारतीय राजनीतिज्ञ और राजद के वयोवृद्ध नेता थे। वो भारतीय राज्य बिहार के अररिया जिले के सिसौना गाँव के थे। भारत के चौदहवीं लोकसभा के सदस्य हैं वे बिहार के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आये हैं एवं संसद में राजद के प्रतिनिधि हैं।17 सितम्बर 2017 को 74 वर्ष की आयु में श्वास सम्बंधित समस्याओं के इलाज के दौरान निधन हो गया।