मौक राजस्थान राज्य के जालोर जिले मैं स्थित ऐक गाँव हैँ जो वहा के उदेश राजपुरोहित ( जागीरदार ) समुदाय के लोगो के द्वारा कही अरसो पहेले बसाया गया था । यहाँ की मुख्य भाषा हिंदी और मारवाड़ी है । २०११ की जनगणना के अनुसार यहाँ की कुल आबादी १६८७ हैँ । बागरा, डकातरा, रेवत, धानपुर, बाकरा, नून, चुरा, मड़गाव, रानीवाड़ा आदि मौक के निकटवती गांव हैँ । मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन, बाकरहा रोड रेलवे स्टेशन मौक के निकटवती रेलवे स्टेशन हैँ । मौक मुख्य शहर जालोर से २५ किलोमीटर की दूरी पर है ।