मौदूद अहमद (24 मई 1940 – 16 मार्च 2021), एक बांग्लादेशी राजनेता थे, एवं 27 मार्च 1988 से 12 अगस्त 1989 के बीच वे, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री थे। इसके अलावा भी वे कई पदों पर रह चुके हैं: उपप्रधानमंत्री (1976-1978 और 1987-1988), उपराष्ट्रपति (1989-1990) ; विधि, न्याय एवं संसदीय कार्यमंत्री (2001-2006)। साथ ही वे नोआखाली से छह बार सांसद चुने गए थे।

मौदूद अहमद

मौदूद अहमद

सन २०१२ में अमेरिकी दूतावास में मौदूद अहमद


कार्यकाल
सितंबर 1989 – दिसंबर 1990
राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इर्शाद
पूर्व अधिकारी नूरुल इस्लाम
उत्तराधिकारी शहाबुद्दीन अहमद

कार्यकाल
27 मार्च 1988 – 12 अगस्त 1989
राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इर्शाद
पूर्व अधिकारी मिजानुर्रहमान चौधरी
उत्तराधिकारी काजी जफर अहमद

जन्म 24 मई 1940 (1940-05-24) (आयु 83)
नोआखाली, बंगाल, ब्रिटिश भारत
राजनैतिक पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (1978–1984),(1996-अव तक)
अन्य राजनैतिक
सहबद्धताएं
जातीय पार्टी (1984–1996)
विद्या अर्जन ढाका विश्वविद्यालय
धर्म इस्लाम

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें