मौलिक विज्ञान प्रकर्ष केन्द्र

विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान ।

मौलिक विज्ञान प्रकर्ष केन्द्र (Centre for Excellence in Basic Sciences या UM-DAE CBS) मुम्बई विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एक स्वायत्त संस्थान है जिसकी स्थापना भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा मुम्बई विश्वविद्यालय के भीतर की गयी है। इस संस्थान में स्नातक स्तर की शिक्षा और अनुसन्धान होता है। संस्थान १७ सितम्बर २००७ को स्थापित हुआ था। वर्ष २०१६ में इसे भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा 'वित्तपोषित संस्थान' (Aided Institution) का दर्जा दिया गया।[1]

मौलिक विज्ञान प्रकर्ष केन्द्र
Centre for Excellence in Basic Sciences, Mumbai
चित्र:UM DAE CBS logo.gif
ध्येय{{{motto}}}
प्रकारविज्ञान शिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान
स्थापित17 September 2007
निदेशकProf. R.V. Hosur
स्थानमुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
परिसरमुम्बई विश्वविद्यालय, कलिना प्रांगण
जालस्थलcbs.ac.in

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें