म्यूऑन
(म्युऑन से अनुप्रेषित)
म्यूऑन एक मूलभूत कण है। इसका प्रतीक चिह्न &muon; है। इसका आवेश इकाई (e) होता है अर्थात इलेक्ट्रॉन के समान होता है। विद्युतणु की भाँति यह कण भी लेप्टॉनों की श्रेणी में आता है। इसका द्रव्यमान 105.7 Mev/c2 है। इसका प्रचक्रण 1/2 होता है। आवेश के कारण यह दो फ्लेवर के साथ पाया जाता है जो एक दूसरे के प्रतिकण होते हैं अर्थात म्यूऑन (μ−) एवं प्रतिम्यूऑन (त्रुटि! कोई चिन्ह नहीं मिला)।[1]
म्यूऑन लेप्टॉन श्रेणी में आता है अतः यह दुर्बल अन्योन्य क्रिया में भाग लेता है। चूँकि यह एक आवेशित कण है अतः विद्युत चुम्बकीय अन्योन्य क्रियाओं में भी भाग लेता है।[2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Particle Data Group (PDG) book
- ↑ Tau Neutrinos Favored over Sterile Neutrinos in Atmospheric Muon Neutrino Oscillations (पीआरएल)