मिर्ज़ा यास यगाना चंगेज़ी (1884-1956) का जन्म पटना बिहार में हुआ। ये उर्दू के प्रसिद्ध शायर थे। ये चंगेज़ खाँ के वंसज थे। इन्होंने शायरी का फ़न शाद अज़ीमाबादी से सीखा। इनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं ये मिर्ज़ा ग़ालिब के विरोध के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। [1]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 1 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.