यज्ञदत्त शर्मा (पंजाब के राजनेता)

भारतीय राजनीतिज्ञ

वीर यज्ञदत्त शर्मा (२१ अक्टूबर १९२२ - ४ जुलाई १९९६), एक भारतीय राजनेता थे। वे दो बार सांसद रहे और उड़ीसा के राज्यपाल रहे। यज्ञदत्त शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेता भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। उन्होने तत्कालीन पंजाब के कांगड़ा, उना, हमीरपुर और शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंघ का आधार मजबूत करने में महती भूमिका निभायी। १९९० से ९३ तक वे उड़ीसा के राज्यपाल थे।[1][2] वे पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक थे और उन्होने इसके उन्नयन के लिये कार्य किया।

यज्ञदत्त शर्मा

पद बहाल
7 फरबरी 1990 – 1 फरबरी 1993
पूर्वा धिकारी सैयिद नुरुल हसन
उत्तरा धिकारी सैयिद नुरुल हसन

जन्म 21 सितम्बर 1922
पंजाब, ब्रितानी भारत
मृत्यु 4 जुलाई 1996(1996-07-04) (उम्र 73)
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा राजनेता
धर्म हिन्दू

जीवन परिचय संपादित करें

यज्ञदत्त शर्मा का जन्म पंजाब के रोपड़ जिले में हुआ था। १९४३ के बंगाल के अकाल में तथा १९४५-४६ में कांगड़ा-कुला घाटी में पंजाब के कुछ चिकित्सकों के साथ मिलकर उन्होने अकालपीड़ितों की सहायता की। इसी तरह, १९४७ में भारत-विभाजन के समय उन्होने शरणार्थियों को चिकित्सा-सहायता प्रदान की।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Brief History of Odisha Legislative Assembly Since 1937". ws.ori.nic.in. 2011. मूल से 9 जनवरी 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 April 2012. NAME OF THE GOVERNORS OF Odisha
  2. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल से 19 दिसंबर 2013 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 1 दिसंबर 2017.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

पूर्वाधिकारी
Saiyid Nurul Hasan
Governor of Odisha
Feb 1990– Feb 1993
उत्तराधिकारी
Saiyid Nurul Hasan