यश राज फ़िल्म्स भारतीय निर्माता - निर्देशक यश चोपड़ा द्वारा स्थापित कंपनी है जो की एक हिंदी फिल्म निर्देशक और निर्माता है। वो पहले अपने भाई के फिल्म कंपनी बर फिल्म्स में काम करते थे और बाद में उन्होंने सन १९७० में अपनी खुद की कम्पनी चालू की। इनके द्वारा बनाई गयी फिल्मे सन २००४ व २००५ में तीन अच्छी पर्दर्शन करने वाली फिल्मे दे चुकी है।

यश राज फ़िल्म्स
प्रकार निजी
संस्थापक यश चोपड़ा
मुख्यालय मुंबई, भारत
प्रमुख व्यक्ति
प्रभाग फ़िल्म-निर्माण
वितरण
Studio
विपणन
Merchandising
लाइसेंसिंग
Home Video
संगीत
डिजिटल
टैलेंट
ब्रांड भागीदारी
संचार
तकनीकी
Visual Effects
YRF एंटरटेनमेंट
सहायक कंपनियाँ
वेबसाइट आधिकारिक जालस्थल इसे विकिडाटा पर सम्पादित करें


सन 2012 में यश चोपड़ा जी के देहांत के बाद से इस फिल्मनिर्माण कंपनी का दारोमदार उनके बेटे आदित्य चोपड़ा सँभालते हैं ।

इन्हें भी देखें संपादित करें