यान्डाबू की संधि

ईस्ट इंडिया कंपनी और अवा के राजा के महामहिम के बीच शांति की संधि
(याण्डबू की संधि से अनुप्रेषित)

यान्डाबू की संधि (बर्मी भाषा: ရန္တပို စာချုပ် / रन्तपो चाख्युप् ) प्रथम आंग्ल-बर्मी युद्ध में बर्मा के परजय के बाद हुई थी। यह युद्ध ५ मार्च १८२४ से शुरू होकर लगभग २ वर्ष तक चला था। इस संधि पर २४ फरवरी १८२६ को हस्ताक्षर हुए थे। यह सन्धि बर्मा की राजधानी आवा से ८० किमी दूर यान्डाबू गाँव में हुई थी। इस संधि में बर्मा को बिना किसी चर्चा के ही इस संधि की शर्तों पर हस्ताक्षर करने पड़े थे।

इन्हें भी देखें

संपादित करें