यासिर बिन आमिर

पैगंबर मुहम्मद के शुरुआती साथी थे

यासिर बिन आमिर(अंग्रेज़ी:Yasir ibn Amir) (छठी/सातवीं शताब्दी CE) इस्लामिक पैगंबर मुहम्मद के शुरुआती साथी थे। इस्लामी इतिहास के अनुसार दूसरा धर्म के लिए होने वाला शहीद है, पहली उसकी पत्नी सुमैय्या बिन्त खब्बत है।[1]

Ṣaḥāba

Calligraphic representation of Sahaba
धर्म Islam
जन्म यमन
जीवनसाथी सुमैय्या बिन्त खब्बत
बच्चे अम्मार बिन यासिर, Q18558626[*]
पद तैनाती
कार्यकाल Early Islamic period

पुत्र अम्मार बिन यासिर सहित यह तीनों "सहाबा हैं।

आमतौर पर यह माना जाता है कि इनके ग़ुलाम परिवार पर धर्म विरोधियों द्वारा उत्पीड़न में यासिर की भी मौत हो गई थी।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Razwy, Sayed Ali Asgher. A Restatement of the History of Islam & Muslims. पपृ॰ 70–71.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें