युवा एकता क्लब एक गैर-राजनीतिक सामाजिक संगठन है। जिसकी स्थापना 19 अगस्त 2018 में समाज के कुछ सामान्य लोगों द्वारा की गई थी। लेकिन आज हजारों लोग इस संगठन से जुड़े हैं। वर्तमान में यह संगठन देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी और सारवां प्रखंड में सक्रिय है।


इस संगठन ने समय-समय पर सामाजिक कार्य किये तथा कई लोगों उनके अधिकार दिलावाये है। क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष (2018 से ) सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कुछ गावों में दुर्गा पूजा के उपवास के दिन निःशुल्क फल, शर्बत आदि का वितरण किया जाता है।

संयोजक: संतोष कुमार