यूलिया टिमशेंको (अंग्रेज़ी: Yulia Tymoshenko) यूक्रेन की एक राजनेता हैं। २७ नवम्बर १९६0 को तत्कालीन सोवियत संघ और वर्तमान यूक्रेन में जन्मी टिमशेंको यूक्रेन की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। २00७ के दौरान यूक्रेन में हुई नारंगी क्रांति (Orange Revolution) का नेतृत्व कर टिमशेंको ने राजनीतिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इन्हें रूस का विरोधी तथा पश्चिमी देशों का पक्षधर माना जाता है।[1] वर्तमान में टिमशेंको यूक्रेन के कारागार में कैदी जीवन व्यतीत कर रही हैं। इनके विरुद्ध राजनीतिक षडयंत्र तथा मानवाधिकार उल्लंघन का मामला न्यायालय में लंबित है।[2]

यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमशेंको
  1. "TYMOSHENKO". मूल से 26 सितंबर 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 जून 2012.
  2. "Tymoshenko hearings adjourned until after Euro 2012 championship". मूल से 27 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 जून 2012.