सिरोई राष्ट्रीय उद्यान या यैंगैंगपोक्पी लोकचाओ वन्यजीव अभयारण्य भारत के मणिपुर राज्य में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है जिसे सन् १९८२ में स्थापित किया गया था और जिसका क्षेत्रफल १८४.४ वर्ग कि॰मी॰ है।[1]

सिरोई राष्ट्रीय उद्यान
आईयूसीएन श्रेणी द्वितीय (II) (राष्ट्रीय उद्यान)
हूलॉक बंदर
सिरोई राष्ट्रीय उद्यान की अवस्थिति दिखाता मानचित्र
सिरोई राष्ट्रीय उद्यान की अवस्थिति दिखाता मानचित्र
अवस्थितिमणिपुर,  भारत
निकटतम शहरइम्फाल
क्षेत्रफल४१.३० वर्ग कि.मी.
स्थापित२१ मार्च १९८९
शासी निकायवन एवं पर्यावरण मंत्रालय (भारत), मणिपुर सरकार
manipurforest.gov.in/YangoupokpiSanctuary.htm
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 27 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2013.