योगवीरसिं कसाः नेपालभाषा पुनर्जागरण के एक कवि थे। इन्हौंने नेपालभाषा मैं शिक्षा और महिलाऔं को शिक्षित करने के लिए योगदान दिया।

योगवीरसिं कसाः
जन्मनेपाल संबत १००६ बछलाथ्व पारु
क्वाछेँ, केल त्वाः, काठमाडौं
मौतनेपाल संबत १०६२ चउला
भाषानेपालभाषा
राष्ट्रीयतानेपाली
कालपुनर्जागरण
आंदोलननेपालभाषा पुनर्जागरण

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

इनका जन्म नेपाल सम्बत १००६ बछलाथ्व पारु मैं हुआ था। इन के पिता का नाम चैत्यवीरसिं कसाः और माता का नाम लक्ष्मीनानि कसाः था। इनका निवास‌ क्वाछेँ, केल त्वाः, काठमाडौं मैं था। इन की धर्मपत्नी शोभालक्ष्मी थी। इनका मृत्यु नेपाल संबत १०६२ चउला मैं हुआ था।

इनका कृति इस प्रकार है-

  • योगसुधा
  • शकुन्तला
  • रानी मन्दिराया विलाप