श्री योगेश अग्रवाल भारत की पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के गठन के दौरान अंतरिम अवस्था में चेयरमैन रहे। 13 नवम्बर 2013 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उनकी जगह श्री अनूप वधावन की नियुक्ति की गई।[1]

योगेश अग्रवाल

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) (भारत) के चेयरमैन
कार्यकाल
? से 13 नवम्बर 2013 तक
पूर्वा धिकारी ?
उत्तरा धिकारी अनूप वधावन

राष्ट्रीयता भारतीय

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "पीएफआरडीए चीफ ने इस्तीफा दिया". नवभारत टाईम्स. 14 नवम्बर 2013. http://hindi.economictimes.indiatimes.com/business/business-news/pfrda-chief-resigns/articleshow/25716565.cms. अभिगमन तिथि: 15 नवम्बर 2013.