रंजिता नायक (६ जून १९५५) कटक निवासी ओड़िया साहित्यकार हैं। अशांत अपराह्न, दृश्य-दृश्यांतर, झडर आकाश, तल-अतल उनके प्रमुख कविता संग्रह हैं। इसके अतिरिक्त उनकी आलोचना की पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं। उन्हें ओड़ीसा साहित्य अकादमी पुरस्कार तथा प्रजातंत्र विषुव कविता पुरस्कार आदि अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वे कटक के शैलबाला कॉलेज में ओड़िया विभाग में रीडर के पद पर कार्यरत हैं।