रघुनाथ सिंह सेंगर

उत्तर प्रदेश(भारत) की चौथी विधानसभा सभा में विधायक रहे

रघुनाथ सिंह सेंगर,भारत के उत्तर प्रदेश की चौथी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 1967 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के 302 - सरबन खेड़ा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनाव में भाग लिया।

रघुनाथ सिंह सेंगर

कार्यकाल
1967 से 1968

राष्ट्रीयता भारतीय

[1] रघुनाथ सिंह सेंगर जी भदेख राजपरिवार से थे व भदेख राजा राव गंगा सिंह जी के तृतीय पीढ़ी में थे। चूंकि 1857–58 ई० में राजा परीक्षित सिंह सेंगर जी (राजा गंगा सिंह जी के पिता) ने भदेख से क्रांति में अहम भूमिका निभाई थी । जिसका बदला अंग्रेजों ने भदेख महल तोड़कर लिया । उन्हीं के वंश में राजा राव रघुनाथ सिंह सेंगर जी हुए, जो सरवन खेड़ा से विधायक बने उन्होंने वहां कई विकास कार्य करवाए किन्तु राजा साहब का कार्यकाल बहुत ही अल्प रहा ।

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.