रघुमुदरी श्रीहरी उर्फ़ श्रीहरी (15 अगस्त 1964 - 9 अक्टूबर 2013) टॉलीवुड अभिनेता थे। उन्होंने अपना कैरियर तेलुगू सिनेमा से आरम्भ किया था।

उनका जन्म विजयवाड़ा के निकट आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में हुआ। उनके माता-पिता गुडीवाड़ा से थे। वो वहाँ से हैदराबाद चले गये और उनके बचपन में बालनगर में रहने लगे।

9 अक्टूबर 2013 को गुर्दे की बिमारी से जूझ रहे श्रीहरी ने मुम्बई के लीलावती अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनकी आयु ४९ वर्ष थी।[1][2][3]

  1. Notice of death of Srihari Archived 2013-12-17 at the वेबैक मशीन, द हिन्दू डॉट कॉम
  2. Notice of death of Srihari Archived 2015-06-11 at the वेबैक मशीन, द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया
  3. "RIP रघुमुदरी श्री हरी का निधन". पंजाब केसरी. 11 अक्टूबर 2013. मूल से 7 जनवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अक्टूबर 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें