रटलैण्ड द्वीप

द्वीप
(रटलैंड द्वीप से अनुप्रेषित)

रटलैण्ड द्वीप (Rutland Island) भारत के अण्डमान व निकोबार द्वीपसमूह के अण्डमान द्वीपसमूह भाग का एक द्वीप है। यह बृहत अण्डमान द्वीपों का दक्षिणतम द्वीप है और दक्षिण अण्डमान द्वीप से बिलकुल दक्षिण में स्थित है। इस से आगे रटलैण्ड द्वीप के दक्षिण में डंकन जलसन्धि के पार छोटा अण्डमान द्वीप स्थित है। रटलैण्ड द्वीप कभी जंगिल समुदाय की गृहभूमि थी जो १९०७ में ही विलुप्त हो गये, जिसका कारण अण्डमान के बाहर से आये रोग माने जाते हैं।[5]

रटलैण्ड द्वीप
Rutland Island
कालापहाड़ द्वीप
रटलैण्ड द्वीप is located in अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
रटलैण्ड द्वीप
रटलैण्ड द्वीप
भूगोल
अवस्थितिबंगाल की खाड़ी
निर्देशांक11°25′N 92°38′E / 11.42°N 92.64°E / 11.42; 92.64निर्देशांक: 11°25′N 92°38′E / 11.42°N 92.64°E / 11.42; 92.64
द्वीपसमूहअण्डमान द्वीपसमूह
आसन्न जल निकायहिन्द महासागर
द्वीप संख्या1
मुख्य द्वीप
  • रटलैण्ड
क्षेत्रफल121.5 km2 (46.91 sq mi)[1] [1]
लम्बाई18 km (11.2 mi)
चौड़ाई[convert: needs a number]
तटरेखा69 km (42.9 mi)
अधिकतम ऊँचाई433 m (1421 ft)[2]
उच्चतम बिन्दुफोर्ड पहाड़
प्रशासन
ज़िलादक्षिण अण्डमान ज़िला
द्वीपसमूहअण्डमान द्वीपसमूह
द्वीप उपसमूहपोर्ट ब्लेयर द्वीपसमूह
तहसीलपोर्ट ब्लेयर
बृहतम बस्तीबड़ा खाड़ी (pop. 169)
जनसांख्यिकी
जनसंख्या347 (2016)
जन घनत्व2.85 /km2 (7.38 /sq mi)
जातीय समूहहिन्दू, अण्डमानी
अन्य सूचना
समय मण्डल
पिनकोड744105[3]
दूरभाष कोडदूरभाष सुविधा अनुप्लब्ध
ISO codeIN-AN-00[4]
आधिकारिक जालस्थलwww.and.nic.in
साक्षरता64%
औसत ग्रीष्म तापमान30.2 °से. (86.4 °फ़ै)
औसत शीत तापमान23.0 °से. (73.4 °फ़ै)
लिंगानुपात1.48/
जनगणना कोड35.639.0004
भाषाएँहिन्दी

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Islandwise Area and Population - 2011 Census" (PDF). Government of Andaman.
  2. Sailing Directions (Enroute), Pub. 173: India and the Bay of Bengal (PDF). Sailing Directions. United States National Geospatial-Intelligence Agency. 2017. पृ॰ 278.
  3. "A&N Islands - Pincodes". 22 September 2016. मूल से पुरालेखित 23 March 2014. अभिगमन तिथि 22 September 2016.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)
  4. Registration Plate Numbers added to ISO Code
  5. "Human Geography: The Land," Pradeep Sharma, Discovery Publishing House, 2007, ISBN 9788183562904