रम्पाकुरर गांव
रम्पाकुरर (अंग्रेजी:Rampakurar) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बभनी ब्लॉक में एक गाँव है[1]। जो भंवर ग्राम पंचायत मे पड़ता है। यह गाँव दो भागो मे बँटा है, गाँव का एक भाग दूसरे गाँवो के सीमा से सटा है और दूसरा भाग रम्पाकुरर दक्षिण जंगल के बीच मे पड़ता है। रम्पाकुरर दक्षिण का किसी गाँव से सटा सीमा नही है। यह गाँव पुरी तरह से देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई जंगल हो। यहां का पिनकोड - 231223 है।