राकेश दीवाना
राकेश दीवाना (१९६९ – २७ अप्रैल २०१४) छोटे पर्दे के भारतीय अभिनेता थे। उनका जन्म १९६९ में हाथरस, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्हें मुख्यतः २०१० में प्रसारित धारावाहिक 'रामायण' में कुंभकर्ण का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अप्रैल २०१४ के अन्तिम सप्ताह में मोटापा घटाने का ऑपरेशन करवाया था[1] जिसके परिणामस्वरूप २७ अप्रैल २०१४ को उनका निधन हो गया।[2][3]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "राकेश दीवाना वेंटीलेटर पर". दैनिक जागरण. २६ अप्रैल २०१४. मूल से 7 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २८ अप्रैल २०१४.
- ↑ नमिता शुक्ला, संपा॰ (२७ अप्रैल २०१४). "छोटे पर्दे के 'कुंभकर्ण' राकेश दीवाना की मोटापा घटाने के ऑपरेशन के बाद मौत". आजतक. मूल से 29 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २८ अप्रैल २०१४.
- ↑ "TV actor Rakesh Diwana dies" [टीवी अभिनेता राकेश दीवाना का निधन] (अंग्रेज़ी में). ज़ी न्यूज़. २७ अप्रैल २०१४. मूल से 28 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २८ अप्रैल २०१४.