राजकीय इण्टर कालेज देवारिया, (उ प्र)
राजकीय इण्टर कालेज देवरिया के मध्य में स्थित एक ऐतिहसिक विद्यालय है। इसकि स्थपना १९१२ में हुयी थी। इसका पुराना नाम 'किन्ग एडवर्ड हयर सेकेन्ड्री स्कूल' था। वर्तमान में इस विद्ययालय के प्रधानचार्य श्री पी के शर्मा है।