राजकीय डुंगर महाविद्यालय बीकानेर

राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर का नाम महाराजा श्री डूंगर सिंह जी के नाम पर रखा गया है तथा प्रारम्भिक अवस्था में इसे दरबार स्कूल कहा जाता था। श्री डूंगर सिंह जी तत्कालीन बीकानेर राज्य के 20वें शासक थे तथा उन्होंने वर्ष 1873 में दरबार स्कूल की स्थापना की थी। उनके निधन के पश्चात् उनके भाई गंगा सिंह जी ने 25 सितम्बर, 1912 को दरबार स्कूल को डूंगर मेमोरियल कॉलेज में परिवर्तित कर दिया। वर्ष 1928 में महाविद्यालय स्तर पर अध्यापन आरम्भ हुआ। वर्ष 1937 में महाविद्यालय में डिग्री कक्षाएं आरम्भ हुईं तथा उसी वर्ष विद्यालय को सरदूल स्कूल के नाम से महाविद्यालय से अलग कर दिया गया। जुलाई 1940 में भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों के साथ इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय आरम्भ हुआ। वर्ष 1942 में डिग्री स्तर की विज्ञान, विधि कक्षाएं तथा हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास एवं अर्थशास्त्र के स्नातकोत्तर विभाग खोले गए। वर्ष 1951 में राजस्थान में केवल पांच स्नातकोत्तर महाविद्यालय थे तथा डूंगर महाविद्यालय उनमें से एक था। वर्ष 1962 में महाविद्यालय सार्दुल स्कूल परिसर से वर्तमान भवन में स्थानांतरित हुआ। उसी वर्ष भौतिकी और रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर शिक्षण प्रारंभ हुआ। वर्ष 1970 में प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में एमएससी और एलएलएम शुरू किए गए। महाविद्यालय ने भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान और उर्दू विभागों में स्नातकोत्तर शिक्षण के साथ अपने शैक्षणिक विकास को आगे बढ़ाया। वर्ष 1988-1995 तक महाविद्यालय को स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा दिया गया। सत्र 1996-97 में महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय प्रारंभ किया गया। आज यह महाविद्यालय राजस्थान के प्रमुख संस्थानों में से एक है, जहां स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 22 विषय और एम.फिल स्तर पर 10 विषय पढ़ाए जा रहे हैं। कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों में पीएचडी डिग्री के लिए शोध कार्य भी किया जा रहा है। वर्ष 1972 से पूर्व स्थापित महाविद्यालयों के लिए अपनी नीति के अनुसार डूंगर महाविद्यालय को वर्ष 1972 में यूजीसी द्वारा धारा 2एफ और 12बी के तहत मान्यता दी गई थी।[1]

[ राजकीय डुंगर महाविद्यालय बीकानेर का आधिकारिक जालस्थल]

  1. "Govt Dungar College Bikaner Extends Application Deadline For BBA, BCA To Aug 31". News18 (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2024-12-04.

बाहरी लिंक

संपादित करें

आधिकारिक पोर्टल

राजस्थान सरकार आधिकारिक वेबसाइट