राजकीय मेडिकल कालेज, आजमगढ़

राजकीय मेडिकल कालेज एंड सुपर फैसीलिटी हास्पिटल, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में चक्रपानपुर नामक स्थान पर स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और सुपर फैसीलिटी हास्पिटल है। इसकी स्थापना सन 2008 में हुई और तब से यह शैक्षिक व चिकित्सकीय सेवा प्रदान कर रहा है।

इस सरकारी मेडिकल कालेज में MBBS (NEET UG EXAM द्वारा एडमिशन), पैरामेडिकल (UPSMFAC द्वारा एडमिशन), एवं Nursing की पढ़ाई होती है।

पैरामेडिकल कोर्स में -

  1. डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन,
  2. डिप्लोमा इन x-ray टेक्निशियन,
  3. डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री,
  4. डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी,
  5. डिप्लोमा इन ओ. टी. टेक्निशियन; इत्यादि कोर्सेस यहां उपलब्ध है।

यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों, अप्रेंटिस करने वाले छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। बेहतर जानकारी के लिए कॉलेज से संपर्क करें।