राजपुरा, जिला सीकर, राजस्थान

अमानिपुराराजस्थान]] के सीकर जिले में [[दातारामगढ़] से 8 km दूर स्थित एक आदर्श गाँव है। यह गांव जाट बाहुल्य है गांव के बीच में एक बालाजी का बहुत ही सुंदर मंदिर है गांव के पूरब की ओर तेजाजी महाराज का मंदिर है गांव से पश्चिम की ओर चलने पर एक बहुत पुरानी ढाणी है जिसको धुंवाली ढाणी के नाम से जाना जाता है याहा बहुत बड़ी हवेली है जो डांसरोली मार्ग पर स्थित है जिसका निर्माण स्व श्री नोलाराम जी परसवाल पुत्र स्वश्री लादूराम जी परसवाल ने करवाया था लादूराम जी के 3 पुत्र थे सबसे बड़े स्व श्री अमराराम जी परसवाल जिनके पुत्र श्रवण लाल परसवाल रामनिवास परसवाल रमेश परसवाल अमराराम जी से छोटे थे सव श्री भैरू राम जी परसवाल जिन का पुत्र है हरिसिंह परसवाल सबसे छोटे है गोपाल जी परसवाल उनके पुत्र हैं प्रेम चंद ओर शंकरलाल परसवाल है इस गांव में जाटों के बहुत सारे गोत्र हैं परसवाल रोज खीचड़ खर्रा बिजारणिया पलसानिया सामोता कीलका रंणवा भुकर देवंदा बाजिया किल्डोलिया अन्य कई गोत्र के जाट यहां रहते हैं यह बहुत ही गौरवशाली गांव है जिसमें सब लोग भाईचारे से रहते हैं यहां पास में ही एक ढूंढाजी महाराज का मंदिर है जिसमें काफी लोग दर्शन के लिए आते हैं इस गांव की पंचायत मेंईराजनपुरा है संपादक प्रेम चंद चौधरी परसवाल 9929140044 सह धन्यवाद

अमानिपुरा
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला सीकर
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मारवाड़ी, शेखावटी, [], अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://sikar.nic.in/

निर्देशांक: 27°26′18″N 74°59′36″E / 27.438372°N 74.993298°E / 27.438372; 74.993298

भूगोल संपादित करें

जनसांख्यिकी संपादित करें

यातायात संपादित करें

आदर्श स्थल संपादित करें

शिक्षा संपादित करें

राजपुरा में एक सरकारी और एक निजी विधालय है I

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें