राजस्थान रत्न, राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है, जो 2012 से प्रारंभ हुआ। 2016 का राजस्थान रत्न पुरस्कार डॉ मंजुल भार्गव (गणित के प्रोफेसर) को दिया गया।

2019 में 17 बड़ी कम्पनीयो को यह पुरस्कार दिया गया । इसका आयोजन जयपुर में किया गया।

2022 में 6 विभूतियों को पुरस्कार दिया गया >भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा >दलवीर भंडारी >अनिल अग्रवाल >एलएन मित्तल >केसी माली >शीन काफ निज़ाम