कुशलगढ का इतिहास ।

राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में सदियों तक भील राजाओं ने शासन किया। वर्तमान राजस्थान के दक्षिण में मध्यप्रदेश गुजरात की सीमाओं से लगता कुशलगढ़ नगर । जिसका इतिहास तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया और उसके वास्तविक संस्थापक को गुमनाम कर दिया गया। इसकी स्थापना भील राजा कुशला कटारा ने की थी जिनके नाम पर नगर का नाम कुशलगढ पड़ा। उनके पूर्वज माला खेड़ा कटारा डूंगरपुर से यहां आए थे । (कहरगढ) स्थानीय बोली में काहळा ( कुशला ) बोला जाता है ।