राजीव कुमार (अर्थशास्त्री)

राजीव कुमार (जन्म 6 जुलाई 1951) एक भारतीय अर्थशास्त्री हैं और वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं।[1] वह पुणे में गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिक्स के चांसलर और एक गैर-लाभकारी शोध संगठन के संस्थापक निदेशक हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Roychoudhury, Arup (6 August 2017). "NITI's new V-C Rajiv Kumar: A homegrown economist who keeps a low profile". मूल से 12 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अक्तूबर 2019 – वाया Business Standard.