श्री राजीव माथुर भारत के मुख्य सूचना आयुक्त हैं। वे 22 मई 2014 से इस पद पर कार्यरत हैं।[1] उनसे पहले इस पर सुषमा सिंह कार्यरत थीं। श्री माथुर इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख रह चुके हैं।[2]

राजीव माथुर

भारत के मुख्य सूचना आयुक्त
कार्यकाल
22 मई 2014 से
पूर्वा धिकारी सुषमा सिंह

राष्ट्रीयता भारतीय


  1. "राष्ट्रपति ने मुख्य सूचना आयुक्त को पद की शपथ दिलाई". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 22मई 2014. मूल से 23 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 मई 2014.