राज्यपाल
(राज्यपालों से अनुप्रेषित)
राज्यपाल या गवर्नर (अंग्रेज़ी: governor) शासन करने वाले ऐसे व्यक्ति को कहते हैं जो किसी देश के शासक के अधीन हो और उस देश के किसी भाग पर शासन कर रहा हो। संघीय देशों में संघ के राज्यों पर शासन करने वाले व्यक्तियों को अक्सर राज्यपाल का ख़िताब दिया जाता है। कुछ संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे गणतंत्रों में राज्यपाल सीधे उस राज्य की जनता द्वारा चुने जाते हैं और वह उस राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक अध्यक्ष होते हैं, जबकि भारत जैसे संसदीय गणतंत्रों में अक्सर राज्यपाल केन्द्रीय सरकार या शासक नियुक्त करती है और वह नाम मात्र का अध्यक्ष होता है (वास्तव में राज्य सरकार को चुना हुआ मुख्य मंत्री चलाता है, जो औपचारिक रूप से राज्यपाल के नीचे बतलाया जाता है)।[1]
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ What's a Governor? Archived 2014-09-30 at the वेबैक मशीन, Nancy Harris, Heinemann-Raintree Classroom, 2007, ISBN 978-1-4034-9514-3, ... The governor is the leader of a state government. The state government leads the whole state. The governor is elected (chosen) by people who live in his or her state ...