राज अंदकत[1] एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं।राज ने कलाकार के तौर पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के टीवी शो "एक रिश्ता साझेदारी का" से की थी, जो 8 अगस्त 2016 को शुरू हुआ था।इस सीरीज में इन्होने निशांत सेठिया का किरदार निभाया था।मार्च 2017 में राज अंदकत को भव्य गांधी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोडने पर टप्पू के रूप में बदला गया। 6 दिसंबर 2022 को इन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोडने का ऐलान किया|

हाल ही में ये रिश्ता के आभीर बिड़ला का किरदार निभा रहे हैं

  1. "भव्य गांधी के शो छोडने पर राज अंदकत नए टप्पू". इंडियन एक्सप्रेस. मूल से 4 मार्च 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 मार्च 2017.