राधाकृष्ण किशोर भारत के झारखण्ड राज्य की छतरपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। २०१४ के चुनावों में वे राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मनोज कुमार को 5881 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए। [1]

राधाकृष्ण किशोर

विधायक-छतरपुर, झारखण्ड
कार्यकाल
दिसंबर 2014 से दिसंबर 2019

राष्ट्रीयता भारतीय

राधाकृष्ण किशोर का नाम हमेशा चुनावी राजनीति में दल बदलने के लिए चर्चित रहा है। 2005 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर JDU का हाथ थामा, 2009 में फिर से JDU छोड़कर कांग्रेस में वापसी की। इसके बाद 2014 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की और विधायक बने। बीजेपी में वह मुख्‍य सचेतक बने। लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने AJSU का दामन थामा।

हालांकि, 2020 के चुनाव में हार के बाद, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ज्वाइन कर लिया। और अब, 2024 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने फिर से कांग्रेस में वापसी की है।

  1. "भारत निर्वाचन आयोग-विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन 2014 के रूझान एवं परिणाम". मूल से 28 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसंबर 2014.