रानीगंज, अररिया (विधानसभा क्षेत्र)

रानीगंज बिहार के अररिया जिले में एक ब्लॉक है। इसमें 32 पंचायतें हैं। यह अररिया जिले के सबसे बड़े ब्लॉकों में से एक है। संसदीय और विधानसभा क्षेत्र आदेश, 2008, क्रमांक 47 के अनुसार रानीगंज (विधानसभा क्षेत्र) निम्नलिखित से बना है: रानीगंज सामुदायिक विकास खंड; बीरनगर पूर्व, बीरनगर पश्चिम, धनेश्वरी, हरिपुर कला, खुथा बैजनाथपुर, नया भरगामा और भरगामा सीडी ब्लॉक की विशहरिया ग्राम पंचायतें।[1]

  1. "Schedule – XIII of Constituencies Order, 2008 of Delimitation of Parliamentary and Assembly constituencies Order, 2008 of the Election Commission of India" (PDF). Schedule VI Bihar, Part A – Assembly constituencies, Part B – Parliamentary constituencies. मूल से 3 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2011-01-10.

बिहार विधान सभा