झाँसी की रानी जानकीबाई साहिबा नेवालकर

झाँसी नरेश श्रीमंत रघुनाथराव नेवालकर तृतीय की पत्नी रानी जानकीबाई थी। वह भी रानी विक्टोरिया से प्रभावित थी। और स्वयं झांसी पर राज करना चाहती थी। वह भी कभी कभी रानी सखुबाई के षडयंत्र में शामील‌ हुआ करती थी। सत्ता की लालच के हेतू उसने महाराज रघुनाथराव को अपने से सदैव दूर राहा। इस कारण उसकी कोई संतान नहीं थी।

गंगाधरराव को झांसी का शासक बनाया गया इस कारण यह रानी सखुबाई तथा रानी लछ्छोबाई के साथ मिलकर गंगाधरराव और रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध षडयंत्र किया करती थी।