रानी सती, राजस्थान की एक वीराङ्गना थीं जिन्हें नारायणी देवी या दादीजी भी कहते हैं। इनका जीवनकाल के बारे में ठीक-ठीक पता नहीं है किन्तु १३वीं से १७वीं शताब्दी के बीच इनका जीवनकाल माना जाता है। अपने पति के मृत्यु के पश्चात वे सती हो गयीं थीं। उनके नाम से राजस्थान और अन्य स्थानों पर अनेक मन्दिर बनाए गए हैं जिनमें से झुंझनू का राणी सती मन्दिर अत्यन्त भव्य और प्रसिद्ध है।

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें