रामपाल त्रिवेदी,भारत स्वतंत्रा संग्राम सेनानी व प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष लखनऊ के साथ ही उत्तर प्रदेश की मलिहाबाद विधान सभा से 10 वर्ष तक व महोना( वर्तमान में बीकेटी) से 15 वर्ष तक उत्तर प्रदेश की पहली विधान सभा से ही विधायक रहे। 1951 से 1975 तक उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव]] में इन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के 100 - महोना व मलिहाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनाव में भाग लिया। स्व त्रिवेदी जी के पिता स्व कन्हैया लाल त्रिवेदी बर्मा फ़ौज में सूबेदार थे स्व. रामपाल त्रिवेदी के तीन पुत्र रामशंकर त्रिवेदी,दुर्गेश त्रिवेदी व अरुण त्रिवेदी व एक पुत्री केतकी है। स्व. त्रिवेदी जी बर्मा से लखनऊ आये व गाँधी जी की विचारधारा पर चलते हुए स्वतंत्रा आंदोलन में हिस्सा लिया। लखनऊ के पहाडनगर टिकरिया गाँव के बाद वह ओडियन के पास रहे व बाद में जीवन के अंत तक शास्त्री नगर स्थित अपने आवास 8, शास्त्री नगर,लखनऊ में रहे। [1]

रामपाल त्रिवेदी

कार्यकाल
1951 से 1975

जन्म 7फरवरी 1906
मांडले गाँव, बर्मा
मृत्यु 21 जुलाई 1990
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म ब्राह्मण

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.

मोहनीश त्रिवेदी -प्रपौत्र 8004743002