राम चंद्र सहिस भारत के झारखण्ड राज्य की जुगसलाई सीट से आजसु पार्टी के विधायक हैं। २०१४ के चुनावों में वे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार मंगल कालिन्दी को 25045 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए। [1]

राम चंद्र सहिस

विधायक-जुगसलाई, झारखण्ड
कार्यकाल
दिसंबर 2014 से दिसंबर 2019

राष्ट्रीयता भारतीय
  1. "भारत निर्वाचन आयोग-विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन 2014 के रूझान एवं परिणाम". 28 दिसंबर 2014 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: 27 दिसंबर 2014. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= and |archive-date= (help)